दस दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड

Ashes: England coach Chris Silverwood will be in Quarantine for ten days
दस दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड
एशेज दस दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड
हाईलाइट
  • दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से सिडनी जाएंगी

डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। इंग्लैंड के खेमे में कोरोना संक्रमण के सात मामले आने के बाद कोच क्रिस सिल्वरवुड क्वारंटीन में रहेंगे। वहीं, कोच आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के दौरान टीम के साथ नहीं रहेंगे। इंग्लैंड टीम के सदस्य के परिजन के कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद सिल्वरवुड को दस दिन के क्वारंटीन में रहना होगा। हालांकि, उन्हें कोविड होने के कोई संकेत नहीं हैं। वह अपने परिवार के साथ दस दिन मेलबर्न में ही क्वारंटीन में रहेंगे, जहां तीसरा टेस्ट खेला गया था।

इंग्लैंड तीनों टेस्ट हार चुका है और आस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने बताया कि परिवार के एक सदस्य की जांच रिपोर्ट बुधवार को आई है। आज भी कई लोगों के पीसीआर टेस्ट कराए जाएंगे, जिसकी रिपोर्ट जल्द आएगी।

दूसरे टेस्ट के दौरान इंग्लैंड के सहयोगी स्टाफ के तीन सदस्य और परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं। टीम शुक्रवार को सिडनी रवाना होगी। दोनों टीमें चार्टर्ड प्लेन से सिडनी जाएंगी। पांच जनवरी से मैच सिडनी में शुरू होगा।

आईएएनएस

Created On :   30 Dec 2021 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story