शापोवालोव कोविड से पाए गए संक्रमित, चैंपियनशिप से हुए बाहर
- कोविड से संक्रमित होने की वजह से शापोवालोव को दस दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा
डिजिटल डेस्क, मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियन ओपन-2022 का पहला ग्रैंड स्लैम शुरू होने में 22 दिन बाकी हैं। दुनिया के 14वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव सिडनी में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं, जिससे वह एटीपी कप से बाहर हो गए हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया में कहा, सभी को नमस्कार, बस आपको बताना चाहता था कि सिडनी आने पर मैंने कोविड का टेस्ट कराया, जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं। मैं इस समय क्वारंटीन में हूं।
मैं इन दिनों जिनके संपर्क में रहा हूं, वो भी अपनी जांच करा लें और कुछ दिन अपने आप को क्वारंटीन में रखें। मैं अपने स्वास्थ्य की जानकारी के बारे में समय-समय पर सभी को अपडेट करता रहूंगा।
सिडनी पहुंचने से पहले शापोवालोव ने अबू धाबी में मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप में भाग लिया था। वहीं उन्होंने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल को हराया था।
शापोवालोव, जिन्होंने पिछले साल यूएस ओपन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी और सितंबर 2020 में करियर की सर्वश्रेष्ठ विश्व रैंकिंग 10 नंबर हासिल की थी।
कोविड से संक्रमित होने की वजह से शापोवालोव को दस दिन के लिए क्वारंटीन में रहना होगा, जिससे वे 1 जनवरी से शुरू होने वाले एटीपी कप में नहीं खेल पाएंगे।
आईएएनएस
Created On :   26 Dec 2021 12:46 PM IST