चौथा टेस्ट पांच जनवरी से एससीजी में खेला जाएगा

Australia vs England: Fourth Test to be played at SCG from January 5
चौथा टेस्ट पांच जनवरी से एससीजी में खेला जाएगा
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट पांच जनवरी से एससीजी में खेला जाएगा
हाईलाइट
  • मैच के दौरान कोविड नियमों को और कड़ा किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, सिडनी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ चौथा मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। सिडनी की न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) सरकार ने यह फैसला लिया है कि मैच के दौरान कोविड नियमों को और कड़ा किया जाएगा।एनएसडब्ल्यू के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हेजर्ड ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि एससीजी टेस्ट पांच जनवरी से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया टीम ने तीसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली है।

एनएसडब्ल्यू के आइसोलेशन नियमों के अनुसार, खिलाड़ियों में अगर कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें सात दिनों के लिए क्वारंटीन में रखा जाएगा, जिसके बाद फिर से उनका कोविड का टेस्ट किया जाएगा।

बता दें कि, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने सोमवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से सिडनी और होबार्ट में होने वाले चौथे और पांचवें टेस्ट को मेलबर्न में कराने के लिए फैसला लेने को कहा था।

आईएएनएस

Created On :   28 Dec 2021 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story