वेस्टइंडीज से मिली हार में कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी क्रम पर जताया अफसोस

Captain Shakib expressed regret over the batting order of Bangladesh team in the defeat against West Indies
वेस्टइंडीज से मिली हार में कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी क्रम पर जताया अफसोस
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज से मिली हार में कप्तान शाकिब ने बांग्लादेश टीम के बल्लेबाजी क्रम पर जताया अफसोस
हाईलाइट
  • बांग्लादेश ने एंटीगुआ टेस्ट में एक खराब शुरूआत की थी

डिजिटल डेस्क, नार्थ साउंड (एंटीगुआ)। एंटीगुआ में वेस्टइंडीज से मिली पहले टेस्ट में हार को लेकर बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अफसोस जताया है। साथ ही उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में सुधार किया जाएगा।

बांग्लादेश ने एंटीगुआ टेस्ट में एक खराब शुरूआत की, पहले सत्र में दस विकेट खोकर टीम ने 103 रन बनाए। दूसरी पारी में भी टीम 245 रन पर ढेर हो गई, जिसमें कप्तान शाकिब और बल्लेबाज नुरुल हसन के बीच 123 रन की साझेदारी हुई, जहां टीम ने इंडीज को जीतने के लिए एक छोटा सा लक्ष्य दिया। जवाब में वेस्ट इंडीज की टीम ने आसानी से लक्ष्य को पार कर लिया और पहला मैच अपने नाम कर लिया।

शाकिब ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, मुझे इस मैच से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं थीं, लेकिन मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ियों के पास बेहतर करने की क्षमता थी। हमने वह मौका गंवा दिया।

शाकिब ने मैच के बाद ईएसपीएन क्रिक इन्फो के हवाले से कहा, हर खिलाड़ी के पास अच्छी क्षमता है, लेकिन उन्हें रन बनाने के तरीके खोजने होंगे। मेरे लिए एक ही समय में कोच और कप्तान बनना मुश्किल होगा। हालांकि, यह कोच का काम होगा कि वे अपना काम पूरी तरह से पूरा करे।

मैच की दोनों पारियों (51 और 63 रन) में अर्धशतक बनाने वाले शाकिब को उम्मीद है कि बांग्लादेश 24 जून से सेंट लूसिया में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में वापसी कर सकता है।

शाकिब ने मोमिनुल हक से बात करने का जिक्र करते हुए कहा कि अगर बल्लेबाज को ब्रेक लेने का मन करता है तो वह ऐसा कर सकता है। मोमिनुल ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस साल टेस्ट कप्तानी छोड़ दी लेकिन उन्होंने एंटीगुआ में 0 और 4 रन बनाए। अपनी पिछली नौ टेस्ट पारियों में वह एकल अंकों के स्कोर पर आउट हुए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   20 Jun 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story