एशिया कप और कैंप के लिए समिति ने की भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा

Committee announces Indian Under-19 team for Asia Cup and Camp
एशिया कप और कैंप के लिए समिति ने की भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा
चयन एशिया कप और कैंप के लिए समिति ने की भारतीय अंडर-19 टीम की घोषणा
हाईलाइट
  • अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 लोगों की भारतीय अंडर-19 टीम का चयन

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीसीसीआई की अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने 23 दिसंबर से यूएई में खेले जाने वाले एसीसी अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 लोगों की भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है। वहीं, चयनकर्ताओं ने एसीसी आयोजन से पहले 11-19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में खेले जाने के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है। अगले साल जनवरी और फरवरी में वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द की जाएगी।

भारत अंडर-19 एशिया कप टीम: हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स (फिटनेस मंजूरी के अधीन)। 

एनसीए में शामिल होने वाले स्टैंडबाय खिलाड़ी :
आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा, पीएम सिंह राठौर।

आईएएनएस

Created On :   10 Dec 2021 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story