डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा पहुंचे देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल, ऋषभ का जाना हाल

DDCA director Shyam Sharma reached Max Hospital in Dehradun, Rishabhs condition
डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा पहुंचे देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल, ऋषभ का जाना हाल
क्रिकेट डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा पहुंचे देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल, ऋषभ का जाना हाल

डिजिटल डेस्क, देहरादून। डीडीसीए के डायरेक्टर श्याम शर्मा ऋषभ पंत को देखने देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल पहुंचे। ऋषभ पंत के परिजनों से बात की। उन्होंने कहा कि मैं मोरल सपोर्ट के लिए आया हूं। बीसीसीआई ही उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देगी, वो परिवार की तरह हैं।

साथ ही, बीते दिन सुबह जब ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ था। उस दौरान ऋषभ पंत को रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पंत के दाहिने पैर का एक्सरे भी कराया गया था, जिसमें यह पता चला था कि ऋषभ पंत के पैर में काफी गंभीर चोटें आई हैं।

हालांकि, निजी अस्पताल की ओर से किए गए एक्स-रे की रिपोर्ट भी अब वायरल होने लगी है। इसके बाद ऋषभ को देहरादून के मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हालांकि कल देर शाम बीसीसीआई ने ऋषभ पंत का मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी।

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   31 Dec 2022 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story