डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 के लिए हसरंगा को किया रिटेन

Deccan Gladiators retain Hasaranga for Abu Dhabi T10
डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 के लिए हसरंगा को किया रिटेन
प्रभावशाली ऑलराउंडर्स डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 के लिए हसरंगा को किया रिटेन

डिजिटल डेस्क, दुबई। डेकन ग्लेडिएटर्स ने अबुधाबी टी10 के लिए श्रीलंका के अक्रमक बल्लेबाज और लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा को रिटेन किया है। हसरंगा के अलावा इंग्लैंड के ऑलराउंडर टायमल मील्स और यूएई के तेज गेंदबाज जहूर खान को भी रिटेन किया गया है। हसरंगा ने कहा, मुझे लगता है कि मेरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी और प्रारूप के मुकाबले इस प्रारूप को ज्यादा रास आती है।

अंद्रे रसेल, मिल्स और जहूर के साथ खेलने के लिए मैं काफी उत्साहित हूं। डेकन ग्लेडियर्स के मालिक गौरव ग्रोवर ने कहा, हसरंगा दुनिया में सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में से एक है। वह अपने उम्र के मुताबिक बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे गर्व है हसरंगा जैसे मैच विजेता को हमने अपनी टीम में शामिल किया है।

आईएएनएस

Created On :   5 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story