धोनी अलग हैं, इस हार को पचा पाना मुश्किल : शॉ

Dhoni is different, this defeat is difficult to digest: Shaw
धोनी अलग हैं, इस हार को पचा पाना मुश्किल : शॉ
आईपीएल धोनी अलग हैं, इस हार को पचा पाना मुश्किल : शॉ

डिजिटल डेस्क, दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा है कि टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।

शॉ ने साथ ही कहा कि चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने दिल्ली के हाथ से यह मुकाबला छीन लिया। दिल्ली ने शॉ और कप्तान ऋषभ पंत के अर्धशतकों की मदद से चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे चेन्नई ने दो गेंदें शेष रहते हासिल किया।

शॉ ने कहा, इस वक्त हमें एक दूसरे का समर्थन करना है। पूरी टीम को हमारे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेनी होगी, चाहे जीतें या हारे। हम अगले मैच में मजबूती से वापसी करने की कोशिश करेंगे। टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।

उन्होंने कहा, हमारे पास फाइनल में पहुंचने का एक मौका है और मुझे टीम में सभी पर भरोसा है। यहां सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे विश्वास है कि अगले मैच में हम कुछ विशेष करेंगे और फाइनल में पहुंचेंगे।

धोनी की पारी पर शॉ ने कहा, धोनी एकदम अलग हैं और सभी को यह पता है। हमने उन्हें कई बार मैच फिनिश करते हुए देखा है और उनके लिए या हमारे लिए यह देखना नया नहीं है। जब भी वह बल्लेबाजी करते हैं, वो खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं। उन्होंने हमारे हाथ से यह मैच छीन लिया।

 

(आईएएनएस)

Created On :   11 Oct 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story