यूएई जाकर दोबारा शुरू करना कठिन रहा
डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि कोरोना के कारण आईपीएल 2021 का स्थगित होना और इसे यूएई में शिफ्ट करने से टीम को दोबारा शुरूआत करने में दिक्कत हुई जो टीम के निराशाजनक प्रदर्शन का कारण बनी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को हुए मुकाबले में ईशान किशन (84) और सूर्यकुमार यादव (82) की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने हैदराबाद के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य रखा और 42 रनों से जीत हासिल की।
हालांकि इस जीत के बावजूद नेट रन रेट के आधार पर पांच बार की विजेता टीम मुंबई का सफर आईपीएल के इस सीजन में थम गया। रोहित ने कहा, रणनीति में कोई बदलाव नहीं था। हमें वातावरण के बारे में पता था। हमने पिछले साल यूएई में खिताब जीता था और हमने यहां मुकाबले खेले हैं।
आईपीएल के पहले चरण में हमने दिल्ली में लगातार दो मुकाबले जीते और हम अन्य में भी जीत हासिल करना चाहते थे लेकिन देश में जो हुआ उसके कारण ब्रेक मिला और हम सभी को यहां आना पड़ा।
उन्होंने कहा, हमने पिछले दो-तीन वर्षो में जिस तरह का खेल दिखाया है उस पर हमें गर्व है। हम पिछले दो साल से चैंपियन थे। इस साल अपनी लय नहीं बरकरार रख सके जिस वजह से क्वालीफाई करने में असफल रहे।
आईएएनएस
Created On :   9 Oct 2021 1:30 PM IST