इंग्लैंड 2022 में टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज का दौरा करेगा

England to tour West Indies in 2022 for T20 and Test series
इंग्लैंड 2022 में टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज का दौरा करेगा
ईसीबी इंग्लैंड 2022 में टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए विंडीज का दौरा करेगा

डिजिटल डेस्क, बारबाडोस। क्रिकेट वेस्टइंडीज और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले साल जनवरी और मार्च में होने वाले इंग्लैंड के टी20 और टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विंडीज दौरे का ऐलान किया। इंग्लैंड की टीम पहली बार दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज जाएगी। सभी पांच मुकाबले बारबाडोस में 22 से 30 जनवरी 2022 के बीच होंगे।

वेस्टइंडीज को फरवरी 2022 में सीमित ओवर की सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है। इसके बाद विंडीज तीन मैचों की टेस्ट सरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। टेस्ट सीरीज आठ मार्च से एंटिगा में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 16 मार्च को बारबाडोस में और तीसरा तथा अंतिम टेस्ट मुकाबला ग्रेनाडा में 24 मार्च से होगा। क्रिकेट वेस्टइंडीज पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हो चुके इंग्लैंड के प्रशंसकों को दौरे पर आने की मंजूरी देगा।

कार्यक्रम इस प्रकार है :

टी20 सीरीज :

पहला टी20 : 22 जनवरी

दूसरा टी20 : 23 जनवरी

तीसरा टी20 : 26 जनवरी

चौथा टी20 : 29 जनवरी

पांचवां टी20 : 30 जनवरी

टेस्ट सीरीज :

वार्मअप मैच : एक से चार मार्च, एंटिगा

पहला टेस्ट : आठ से 12 मार्च, एंटिगा

दूसरा टेस्ट : 16 से 20 मार्च, बारबाडोस

तीसरा टेस्ट : 24 से 28 मार्च, ग्रेनाडा

आईएएनएस

Created On :   19 Oct 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story