इंग्लैंड की फ्रेया कैम्प चोट के कारण महिला टी20 विश्व कप से बाहर
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड की आलराउंडर फ्रेया कैम्प पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्च र के कारण अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप से बाहर हो गयी हैं। इंग्लैंड एन्ड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने गुरूवार को यह पुष्टि की।
कैम्प टीम के साथ कैरेबियाई दौरे पर गयी थी लेकिन सीरीज के बीच में पीठ दर्द का हवाला देते हुए वापस लौट आयी थीं। वह वेस्ट इंडीज में तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर रही थीं जिसे इंग्लैंड ने 3-0 से जीता था।
वापस लौटने के बाद स्कैन कराने से पता चला है कि 17 वर्षीय कैम्प को स्ट्रेस फ्रेक्च र है। यह बताया गया है कि कैम्प फरवरी 2023 में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगी।
इंग्लैंड इस समय वेस्ट इंडीज से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है और अब तक खेले गए दोनों टी20 मैच जीत चुका है।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   15 Dec 2022 8:00 PM IST