90 और नए कोरोना मामले की पुष्टि
- 84 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कम से कम एक कोरोना की वैक्सीन ली हुई है
डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लिश प्रीमियर लीग में कोरोना का कहर जारी है। यहां 20 क्लबों में कोविड-19 के 90 और नए मामले मिले हैं। एक हफ्ते पहले, इंग्लिश फुटबॉल लीग ने पुष्टि की थी कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच 3,805 खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने कोरोना का टेस्ट दिया था, जिनमें से 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लीग ने तब से सतर्कता बढ़ा दी है। खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों का सप्ताह में दो बार कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।
सोमवार शाम को जारी एक बयान में कहा गया है, लीग आज पुष्टि कर सकती है कि सोमवार 13 दिसंबर से रविवार 19 दिसंबर के बीच, खिलाड़ियों और क्लब के कर्मचारियों ने रिकॉर्ड 12,345 कोरोना टेस्ट करवाया था। इनमें से 90 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। लीग ने यह भी पुष्टि की है कि 84 प्रतिशत खिलाड़ियों ने कम से कम एक कोरोना की वैक्सीन ली हुई है।
आईएएनएस
Created On :   21 Dec 2021 3:01 PM IST