गायकवाड़ के 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने की इच्छा ने मुझे भरोसा दिया

Gaikwads willingness to bat for 20 overs gave me confidence: Dhoni
गायकवाड़ के 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने की इच्छा ने मुझे भरोसा दिया
धोनी गायकवाड़ के 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने की इच्छा ने मुझे भरोसा दिया

डिजिटल डेस्क, दुबई। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं जिससे उन्हें भरोसा मिला। गायकवाड़ ने रविवार को आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 70 रन बनाए। गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंदों पर 63 और धोनी ने छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेल चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया।

धोनी ने कहा, मेरी जब भी गायकवाड़ से बात हुई है तो वो काफी सीधी बातचीत हुई है जैसे क्या चल रहा है और आप क्या सोच रहे हैं। यह समझना काफी जरूरी है कि उन्होंने इस पीरियड में किस तरह सुधार किया है। वह ऐसे हैं जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा, एक मैच के बाद मैंने गायकवाड़ से बात की। अगर आप एक ओपनर हैं और आपको अच्छी शुरूआत करनी है तो आपको 10-12 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी। लेकिन 18 ओवर तक क्यों नहीं। इसके बाद ही उन्होंने ऐसा किया। वह एक अच्छे टेलेंट हैं।

कप्तान ने कहा, उथप्पा ऐसे हैं जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं। लेकिन मोइन अली ने नंबर-3 पर हमारे लिए अच्छा किया है। हमारे पास ऐसी स्थिति है जहां दो लोग नंबर-3 पर उतर सकते हैं। हालांकि, यह ओवर और विपक्षी टीम पर निर्भर करता है।

आईएएनएस

Created On :   11 Oct 2021 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story