हार्दिक को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए

Hardik should be fully prepared before tournament starts: Rohit
हार्दिक को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए
रोहित हार्दिक को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले पूरी तरह तैयार हो जाना चाहिए

डिजिटल डेस्क, दुबई। भारतीय टीम के उप्कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऑलराउंडर हारर्दिक पांड्या अपने गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जब टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान खिलाफ टी20 विश्व कप अभियान शुरु करेगी, तो उन्हें गेंदबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्मअप मैच में विराट कोहली की जगह रोहित कप्तानी कर रहे हैं। रोहित ने वार्मअप मैच में टॉस के दौरान कहा कि, हार्दिक तैयारी में जुटे हैं हालांकि उन्होंने अभी गेंदबाजी करना शुरु नहीं की है पर वह टूर्नामेंट शुरु होने तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, हमारे गेंदबाजी दल में शानदार गेंदबाज है, फिर भी हमें छठे गेंदबाज की जरुरत होगी। उप्कप्तान रोहित ने कहा कि हम के समिकरण को ले कर चिंतित नहीं हैं पर विविधता होने से टीम को मदद मिलती है। भारत ने सोमवार को अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया था।

आईएएनएस

Created On :   20 Oct 2021 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story