चोट के कारण विलियमसन बाहर, टॉम लैथम करेंगे कप्तान

India vs New Zealand 2nd Test: Williamson out due to injury, Tom Latham to captain
चोट के कारण विलियमसन बाहर, टॉम लैथम करेंगे कप्तान
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट चोट के कारण विलियमसन बाहर, टॉम लैथम करेंगे कप्तान
हाईलाइट
  • स्टीड ने कहा
  • केन को इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। न्यूजीलैंड के क प्तान केन विलियमसन शुक्रवार को बाएं कोहनी में चोट के कारण भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए है। उनकी जगह सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।

बुधवार को शहर में बारिश के कारण खेल की शुरुआत में देरी के साथ, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बताया कि विलियमसन को कोहनी में एक पुरानी चोट के कारण आराम करने को कहा गया है। ब्लैक कैप्स के कोच गैरी स्टीड ने कहा, केन को इस चोट से उबरने में थोड़ा समय लगेगा।

स्टीड ने कहा, जब वह कानपुर टेस्ट में खेल रहे थे और टेस्ट के दौरान उनकी चोट फिर से उभरने लगी तभी स्पष्ट हो गया था कि चोट सही होने में थोड़ा समय लगेगा और दूसरा टेस्ट खेलना उनका मुश्किल लग रहा था।

आईएएनएस

Created On :   3 Dec 2021 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story