IPL-12 : इन पांच डेब्यूटेंट खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 12वां सीजन 23 मार्च से शुरू होने वाला है। इस सीजन में कई युवा चेहरे हैं, जो दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित टी-20 लीग में डेब्यू करने जा रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी। आइये नज़र डालते हैं इन पांच युवा डेब्यूटेंट खिलाड़ियों पर।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी एस्टन टर्नर को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने IPL के इस सीजन के लिए 50 लाख में खरीदा है। टर्नर ने बिग बैश लीग (BBL) में पर्थ स्कोचर्स के लिए 14 मैचों में 378 रन बनाए थे। राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे चाहेंगे कि, टर्नर BBL के अपने प्रदर्शन को IPL में भी दोहराएं।
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के लेग स्पिनर वरुणे चक्रवर्ती ने इस साल IPL नीलामी में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, क्योंकि टीम ने उन्हें 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा। कर्नाटक के 27 साल के स्पिनर ने नौ लिस्ट-ए मैचों में 22 विकेट लिए हैं और अब यह देखना होगा कि IPL में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वरुणे को मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है।
वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायर IPL के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेलेंगे। उन्हें RCB ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। हिटमायर ने भारत के साथ हुई सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। अब वह RCB के कप्तान विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के साथ मिलकर टीम के लिए रनों का अंबार लगाना चाहेंगे। हिटमायर ने भारत के खिलाफ पांच मैचों में 259 रन बनाए थे।
न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर एक अन्य विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनके इस साल IPL में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सैंटनर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 50 लाख में रिटेन किया है। वह चोट के कारण 2018 सीजन में नहीं खेल सके थे। सैंटनर का इस्तेमाल कप्तान महेंद्र सिंह धौनी बखूबी करेंगे, क्योंकि सैंटनर एक शानदार स्पिन गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड के आलराउंडर सैम कुरेन को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) ने 7.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ियों में से एक हैं। 22 साल के इस खिलाड़ी ने भारत दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया था, उन्होंने 272 रन बनाए थे। बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले कुरेन गेंद से भी जौहर बिखेरते हैं। ऐसे में उनसे किंग्स इलेवन के लिए IPL के इस सीजन में दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद की जार रही है।
Created On :   20 March 2019 9:37 AM IST