IPL-12: आज अपने घरेलू मैदान पर पंजाब से भिड़ेगी कोलकाता
डिजिटल डेस्क, कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन का छठा मैच आज बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों का यह लीग का दूसरा मैच होगा। पहले मैच में कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 विकेट और पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 14 रन से हराकर 2-2 अंक हासिल किए हैं। अंक तालिका में नेट रनरेट के हिसाब से पंजाब दूसरे और कोलकाता चौथे नंबर पर है।
IPL में अब तक दोनों टीमों का आमना-सामना 23 बार हुआ है। जिसमें से कोलकाता ने 15 और पंजाब ने 8 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 5 मुकाबलों में कोलकाता ने 3 और पंजाब ने 2 जीते हैं। कोलकाता के घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स पर दोनों के बीच अब तक 10 मैच हुए हैं। जिसमें से कोलकाता ने 7 और पंजाब ने 3 मैच जीते हैं। अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर 2 अंक और अपने खाते में जोड़ना चाहेंगी।
टीमें :
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, जो डेनली, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, हैरी गर्नले, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, केसी करियप्पा, शुभमन गिल, श्रीकांत मुंधे, निखिल नाइक, पृथ्वी राज और प्रसिद्ध कृष्णा।
पंजाब : लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विलोजेन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।
Created On :   27 March 2019 1:00 PM IST