Monster six: आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने ऐसा छक्का लगाया कि अपनी ही कार का शीशा तोड़ा

Ireland player Kevin OBrien smashes own car window with monster six
Monster six: आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने ऐसा छक्का लगाया कि अपनी ही कार का शीशा तोड़ा
Monster six: आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने ऐसा छक्का लगाया कि अपनी ही कार का शीशा तोड़ा

डिजिटल डेस्क। छक्का मारकर कोई अपनी ही कार का शीशा तोड़ सकता है? हां, आयरलैंड के बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने हाल ही में डबलिन में खेले गए एक घरेलू टी-20 मैच के दौरान छक्के से अपनी ही कार की खिड़की का शीशा चकनाचूर कर दिया। क्रिकेट आयरलैंड ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, केविन ओब्रायन ने जोरदार छक्का मारा और यकीन मानिए--इससे उनकी ही कार की खिड़की का शीशा टूट गया।

टोयोटा लॉन्ग माइल ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया। ब्रायन आयरलैंड में टोयोटा के ब्रांड एम्बेसेडर हैं। टोयोटा ने यह भी कहा कि वह केविन की कार के शीशे को फिर से नई स्थिति में ला देगी। 36 साल के केविन ने आयरलैंड के लिए तीन टेस्ट, 148 वनडे और 96 टी20 मैच खेले हैं और इनमें क्रमश: 258, 3592 औ्र 1672 रन बनाए हैं।

Created On :   28 Aug 2020 1:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story