ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल हुए झे रिचर्डसन
- पहले टेस्ट में शानदार 94 रन की पारी खेली थी
डिजिटल डेस्क, एडिलेड। शुरू हो रहे दूसरे एशेज टेस्ट में चोट के कारण बाहर हुए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह झे रिचर्डसन खेलेंगे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की कि झे रिचर्डसन को प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल किया गया है। ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में नौ विकेट से आस्ट्रेलियाई टीम ने जीत हासिल की थी। टीम में झे रिचर्डसन और माइकल नेसर के बीच चयन को लेकर संदेह बना हुआ था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने संदेह को दूर करते हुए कहा कि हेजलवुड की जगह डे-नाइट टेस्ट में झे रिचर्डसन खेलेंगे।
टीम के कप्तान कमिंस ने बल्लेबाज डेविड वार्नर का भी समर्थन करते हुए कहा कि वार्नर भी प्लेइंग इलेवन टीम में शामिल हैं। मंगलवार शाम तक चोट के कारण टीम में उनके खेलने को लेकर संदेह बना हुआ था, लेकिन वह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार 94 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया इलेवन: मार्कस हैरिस, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क , नाथन लियोन, झे रिचर्डसन।
आईएएनएस
Created On :   15 Dec 2021 12:30 PM IST