लिविंगस्टोन के सुपर-12 मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

Livingstone expected to be fit till Super-12 about
लिविंगस्टोन के सुपर-12 मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद
संभावना लिविंगस्टोन के सुपर-12 मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, दुबई। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली ने लियाम लिविंगस्टोन की फिटनेस को लेकर चिंताओं को दूर किया है। लिविंगस्टोन को सोमवार को भारत के खिलाफ हुए आईसीसी टी20 विश्व कप के वार्मअप मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। भारत ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था।

मोइन ने हालांकि चोट की समस्या को दूर करते हुए द इंडिपेंडेंट से कहा, मेरे ख्याल से वो सही है। मुझे ज्यादा नहीं पता लेकिन वह ठीक हैं। उन्हें हाथ के पीछे चोट लगी। उस वक्त थोड़ा डर लगा लेकिन लिविंगस्टोन ने कहा कि वह ठीक हैं।

उन्होंने कहा, लिविंगस्टोन एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह पिछले कुछ वर्षो से काफी बेहतरीन तरीके से खेल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि वह विश्व कप में अपनी फॉर्म जारी रखेंगे। मुझे लगता है कि यह उनके लिए बड़ा मंच होगा।

मोइन ने कहा, इयोन मोर्गन ने मुझे कहा कि क्या मैं यह मैच खेलना चाहता हूं क्योंकि मैं हाल ही में आईपीएल में खेला था। मुझे लगा कि मैं अच्छा कर रहा हूं तो मुझे इस फ़ॉर्म को जारी रखना है।

आईएएनएस

Created On :   19 Oct 2021 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story