जाफना किंग्स के खिलाफ जीत के साथ गाले ग्लेडियेटर्स फाइनल में पहुंची

LPL: Galle Gladiators reach final with victory against Jaffna Kings
जाफना किंग्स के खिलाफ जीत के साथ गाले ग्लेडियेटर्स फाइनल में पहुंची
एलपीएल जाफना किंग्स के खिलाफ जीत के साथ गाले ग्लेडियेटर्स फाइनल में पहुंची
हाईलाइट
  • गेंदबाज नुवान तुषारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 13 देकर पांच विकेट झटके

डिजिटल डेस्क, कोलंबो। लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को गाले ग्लेडियेटर्स ने जाफना किंग्स के खिलाफ 64 रनों से जीत दर्ज की। ग्लेडियेटर्स के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 53 गेंदों में 85 रन बनाए और दनुष्का गुणथिलाका ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए अर्धशतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस जीत के साथ ग्लेडियेटर्स ने फाइनल में अपना स्थान बना लिया है।

ग्लेडियेटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षे ने भी 15 गेंदों में 25 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली जिससे ग्लेडियेटर्स को एक शानदार स्कोर बनाने में मदद मिली।

189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स को ग्लेडियेटर्स के गेंदबाजों ने 16.5 ओवर में 124 रन पर समेट दिया, जिसमें जाफना के बल्लेबाज गुरबाज ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने तीन छक्के और चार चौके की मदद से 37 गेंदों में 59 रन बनाए और गेंदबाज नुवान तुषारा के ओवर में कैच थमा बैठे।

ग्लेडियेटर्स के गेंदबाज नुवान तुषारा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में 13 देकर पांच विकेट झटके। फाइनल में जगह बनाने के लिए अब जाफना किंग्स दांबुला जायंट्स से भिड़ेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

गाले ग्लेडियेटर्स 20 ओवर में 188/5 (कुसल मेंडिस 85, दनुष्का गुणथिलाका 55) ने जाफना किंग्स को 16.5 ओवर में 124 (रहमानुल्ला गुरबाज 59; नुवान तुषारा 5/13) 64 रन से हराया।

आईएएनएस

Created On :   20 Dec 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story