मैकडोनाल्ड ने भारत दौरे से पहले कहा: मैच अभ्यास की जरूरत नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच एंर्डयू मैकडोनाल्ड ने रविवार को कहा कि फरवरी-मार्च में भारत दौरा शुरू करने से पहले किसी अभ्यास मैच की जरूरत नहीं है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले वर्ष पाकिस्तान का दौरा करने से पहले कुछ ऐसा ही किया था। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान उतरने से पहले मेलबर्न की पिचों पर अभ्यास किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान में सीरीज 1-0 से जीती थी। ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा शुरू होने और नागपुर में नौ फरवरी से सीरीज की शुरूआत होने से पहले सिडनी में खिलाड़ियों का तीन दिवसीय शिविर लगेगा।
2017 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे की तैयारी के लिए दुबई में आईसीसी अकादमी में विशेष रूप से तैयार पिचों पर 10 दिनों का कैंप लगाया था और पुणे में पहले टेस्ट से पूर्व नौ दिनों का अभ्यास भारत में किया था। ऑस्ट्रेलिया ने पुणे में पहला टेस्ट जीता लेकिन इसके बाद विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने वापसी करते हुए सीरीज 2-1 से जीती।
मैकडोनाल्ड ने कहा, कोई अभ्यास मैच नहीं जैसा हमने पिछली कुछ सीरीज में किया है। हमें लगता है कि हमें अभ्यास मैच की जरूरत नहीं है। हम भारत पहले मैच से एक सप्ताह पूर्व पहुंचेंगे। मैकडोनाल्ड के हवाले से सिडनी मॉनिर्ंग हेराल्ड ने संकेत दिया कि भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी हो सकती है जबकि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और आलराउंडर कैमरून ग्रीन की फिटनेस को लेकर चिंता है। हालांकि कोच को भरोसा है कि ग्रीन उन्हें दी गयी समय सीमा में फिट हो जाएंगे। उनके लिए चुनौती यही रहेगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनका शरीर मैच के लिए फिट रहे।
(आईएएनएस)।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   1 Jan 2023 2:30 PM IST