ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

Mandhana became the first Indian woman player to score a Test century in Australia
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना
उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

डिजिटल डेस्क, गोल्ड कोस्ट। भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक जड़ा। मंधाना ने आज 80 रन से आगे खेलना शुरू किया और 171 गेंदों पर अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।

मंधाना हालांकि, 216 गेंदों पर 127 रन बनाकर आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके और एक छक्का लगाया। मंधाना ने इससे पहले कहा था कि वह शतक के बारे में नहीं सोच रही हैं और उनका मुख्य ध्यान लंबे समय तक बल्लेबाजी करने पर केंद्रित है। मंधाना ने गुरूवार को कहा था, फिलहाल शतक के बारे में नहीं सोच रही हूं। टीम को जरूरत है कि मैं अच्छे से बल्लेबाजी करूं।

आईएएनएस

Created On :   1 Oct 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story