बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को होगा फायदा

Nasser Hussain said, the return of Ben Stokes will benefit the team
बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को होगा फायदा
नासिर हुसैन ने कहा बेन स्टोक्स की वापसी से टीम को होगा फायदा

डिजिटल डेस्क, लंदन। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, इंग्लैंड के लिए यह बहुत अच्छी खबर है कि दिसंबर में होने वाले एशेज सीरीज के लिए ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई हैं। उनकी मौजूदगी से टीम के सभी सदस्य को फायदा होगा।

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की मेडिकल टीम ने यह स्पष्ट किया है कि स्टोक्स अब पूरी तरह से ठीक है। वह जल्द ही टीम के साथ अभ्यास करने के लिए जुड़ेंगे।

हुसैन ने कहा, स्टोक्स इंग्लैंड टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। एशेज टीम में उनके शामिल होने से सभी को फायदा होगा। उनकी उपस्थिति से ही टीम का मनोबल बढ़ेगा।

बता दें कि इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स की वापसी के संकेत उस समय मिले जब स्कोक्स ने बल्ला पकड़े अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

आईएएनएस

Created On :   26 Oct 2021 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story