सहवाग ने नहीं, अफरीदी ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी बदली : अकरम

Not Sehwag, Afridi changed the opener in Test: Akram
सहवाग ने नहीं, अफरीदी ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी बदली : अकरम
सहवाग ने नहीं, अफरीदी ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी बदली : अकरम
हाईलाइट
  • सहवाग ने नहीं
  • अफरीदी ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी बदली : अकरम

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी की परिभाषा को बदलने वाले वीरेंद्र सहवाग नहीं थे बल्कि शाहिद अफरीदी थे। अकरम ने यूट्यूब चैनल पर अफरीदी से बात करते हुए कहा, टेस्ट क्रिकेट में सहवाग बाद में आए लेकिन 1999-00 में शाहिद अफरीदी ने सलामी बल्लेबाजी की मानसिकता को बदल दिया था। अगर मैं उनके सामने होता तो मुझे पता होता कि मैं उन्हें आउट कर लूंगा लेकिन मुझे यह भी पता होता कि मुझे बाउंड्रीज पड़ेंगी। वे कमजोर गेंदों को छक्के के लिए मारते थे।

अकरम ने बताया कि अफरीदी 1999-00 में भारत का दौरा करने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होने वाले थे। उन्होंने कहा, मैंने इमरान खान को फोन किया और कहा कि कप्तान मैं अफरीदी को भारत के दौरे पर ले जाना चाहता हूं लेकिन कुछ चयनकर्ता इसके लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हें इसे पक्के तौर पर ले जाना चाहिए वो एक-दो टेस्ट मैच जिता देगा और उससे ओपनिंग कराना।

 

Created On :   30 March 2020 9:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story