हमारी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीतना है

Our first priority is to win all three matches of the first round: Shanaka
हमारी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीतना है
शनाका हमारी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीतना है

डिजिटल डेस्क, अबु धाबी। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता पहले राउंड के तीनों मैचों को जीत कर यहां खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में प्रवेश करना है। नामिबिया को सात विकेट से हराने के बाद 2014 के टी20 विश्व विजेता को अब आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।

ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के लिए सबसे कठिन चुनौती देने वाली टीम कौन सी होगी इस पर शानाका ने कहा, हमारे लिए तीनों ग्रुप मैचों को जीतना ही प्राथमिकता है और यहां की परिस्थितियों में ढ़लने के बाद हमें मुख्य टूर्नामेंट में काफी मदद मिलेगी।

आयरलैंड की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। वह इससे पहले निदरलैंड को सात विकेट से हरा चुकी है और वह अपने टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। अगर श्रीलंका आयरलैंड को हराने में कामयाब रहती है तो वह अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर लेगी क्योंकि उनके दो मैचों में चार अंक हो जाएंगे।

आईएएनएस

Created On :   20 Oct 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story