पुकोवस्की को मेजर कन्कशन नहीं, एशेज के लिए ठीक होंगे

Pukowski doesnt have a major concussion, will be fine for Ashes: Victoria GM
पुकोवस्की को मेजर कन्कशन नहीं, एशेज के लिए ठीक होंगे
विक्टोरिया जीएम पुकोवस्की को मेजर कन्कशन नहीं, एशेज के लिए ठीक होंगे

डिजिटल डेस्क, सिडनी। क्रिकेट विक्टोरिया के महाप्रबंधक शॉन ग्राफ ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के ओपनर विल पुकोवस्की को मेजर कन्कशन (सिर की चोट) नहीं हुआ है और वह एशेज सीरीज के लिए ठीक हो जाएंगे। पुकोवस्की को गत पांच अक्टूबर को ट्रेनिंग के दौरान सिर में चोट लगी थी। इसके बाद उनमें कन्कशन के साइन दिखे थे।

पुकोवस्की ने इस साल जनवरी में सिडनी में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और 62 तथा 10 रन बनाए थे। हालांकि, कंधे में चोट के कारण वह ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो गए थे। अपने 24 प्रथम श्रेणी मैच में पुकोवस्की का 53.41 से ज्यादा का औसत है।

अपने छोटे से करियर में पुकोवस्की 10 बार कन्कशन का शिकार हुए हैं। क्रिकेट विक्टोरिया के अधिकारी ने कहा, यह बड़ा कन्कशन नहीं है लेकिन उन्हें लगी है। रिपोर्ट में हल्का सा कन्कशन दिख रहा है। वह यहां हैं और सही हैं।

उन्होंने कहा, उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है और कुछ सिरदर्द है लेकिन अब यह ठीक है। हमें अगले सप्ताह तक की उम्मीद है और वह ट्रेनिंग में वापस लौटेंगे। यह कोई बड़ा झटका नहीं है।

आईएएनएस

Created On :   16 Oct 2021 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story