श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला नहीं रहे

Sri Lankas first Test captain Bandula passes away
श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला नहीं रहे
निधन श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला नहीं रहे

डिजिटल डेस्क,कोलंबो। श्रीलंका के पहले टेस्ट कप्तान बांदुला वरनापुरा का यहां एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया।

68 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर सुगर लेवल के बढ़ने के बाद आईसीयू में भर्ती थे। बांदुला 1982 में श्रीलंका के कोलंबो में इंग्लैंड के खिलाफ हुए पहले टेस्ट में कप्तान थे। उन्होंने तीन टेस्ट और 12 वनडे मुकाबले खेले।

हालांकि, उनका क्रिकेट करियर उस वक्त छोटा हो गया जब 1982-83 में विद्रोही दक्षिण अफ्रीका टीम का दौरा करने के कारण उनपर आजीवन प्रतिबंद्ध लगाया गया।

बांदुला ने 1991 में राष्ट्रीय कोच और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के प्रशासक के रूप में काम किया। वह 1994 में डायरेक्टर ऑफ कोचिंग नियुक्त किए गए।

इसके बाद बांदुला ने आईसीसी मैच रेफरी और एक अंपायर के तौर पर भी काम किया। वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के डेवलप्मेंट मैनेजर भी रहे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   18 Oct 2021 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story