टिम पेन सर्जरी के बाद जल्द शुरू करेंगे एशेज की तैयारी

Tim Paine to start Ashes preparations soon after surgery
टिम पेन सर्जरी के बाद जल्द शुरू करेंगे एशेज की तैयारी
मंजूरी का इंतजार टिम पेन सर्जरी के बाद जल्द शुरू करेंगे एशेज की तैयारी

डिजिटल डेस्क, सिडनी। 8 दिसंबर से शुरू होने वाले एशेज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान टिम पेन कहा कि वो अपनी चोट की सर्जरी के बाद डाक्टरों से खेलने की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। उनकी गर्दन की एक नस में आई दिक्कत के बाद सर्जरी की गई थी। अब वह ठीक महसूस कर रहे है।

वह अपनी टीम के साथ जल्द से जल्द ट्रेनिंग शुरू करना चाहते है। बता दें कि एशेज का पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। हाल ही में इंग्लैंड के दौरे पर अपनी विवादास्पद टिप्पणी के बाद विवादों में घिरे पेन को उम्मीद है कि हल्की ट्रेनिंग के बाद वह तस्मानिया के साथ मैच खेल सकेंगे।

उन्होंने शुक्रवार को सेन से कहा, गेंदबाजी मशीन पर (21 अक्टूबर को) मुझे थोड़ा झटका लगा था। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा, आने वाले मंगलवार सर्जरी के छह हफ्ते हो जाएंगे और मुझे अभी खेलने अभी दिक्कत हो रही है, क्योंकि विकेटकीपिंग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

अगर मैं नीचे बैठ जाता हूं, तो मुझे अपना सिर ऊपर उठाने में परेशानी नहीं होना चाहिए। 36 वर्षीय पेन ने अब तक 31 टेस्ट मैच खेले हैं, करीब सात साल बाद 2017 में पेन की टेस्ट टीम में वापसी हुई थी।

आईएएनएस

Created On :   22 Oct 2021 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story