उतार-चढ़ाव किसी भी खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा
डिजिटल डेस्क, शारजाह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस की जीत में अहम योगदान देने वाले ईशान किशन ने कहा है कि उतार-चढ़ाव किसी भी खिलाड़ी के जीवन का हिस्सा है। ईशान पिछली कुछ पारियों में फ्लॉप रहे थे जिसके कारण उनकी आलोचना की जा रही थी।
हाल ही में क्रिकेट लेजेंड सुनील गावस्कर ने ईशान और सूर्यकुमार यादव की आलोचना करते हुए कहा था कि यह दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में शामिल होने के बाद रिलेक्स हो गए हैं।
ईशान ने मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ नाबाद 50 रनों की पारी खेल टीम को आठ विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। ईशान ने कहा, ओपनिंग में वापस लौटकर रन बनाना तथा टीम को बड़े अंतर से जीत दिलाना सुखद है। काफी अच्छा लग रहा है और हमारी टीम के लिए यह जीत जरूरी थी। हमारी रणनीति जितना हो सके सीधे खेलने की थी। मुझे लगता है कि करियर में उतार-चढ़ाव आना किसी भी खिलाड़ी के जीवन का बड़ा हिस्सा है।
उन्होंने कहा, मैं अच्छी स्थिति में नहीं था। कई बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे थे। हमारा सहायक स्टाफ बेहतरीन है। मैंने विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भाई से भी चर्चा की और सभी ने मेरा समर्थन किया। मैंने कीरोन पोलार्ड से भी बात की जिन्होंने मुझे चीजों को आसान रखने के लिए कहा।
आईएएनएस
Created On :   6 Oct 2021 3:00 PM IST