विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं

Virat is a great player: Sunil Gavaskar
विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं
सुनील गावस्कर विराट एक शानदार खिलाड़ी हैं

डिजिटल डेस्क, दुबई। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने बेहतरीन पारी खेली, जिसके बाद गावस्कर ने उन्हें शानदार खिलाड़ी बताया। गावस्कर ने मंगलवार को स्टार स्पोर्टस से कहा, पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने दो विकेट जल्दी गवां दिए, जिसके बाद कोहली ने न सिर्फ पारी को संभाला बल्की टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

उन्होंने कहा, जिस तरह कोहली ने पारी को संभाला और लगातार रन बनाते रहे खास तौर पर शाहीन अफरीदी के खिलाफ जो छक्का लगाया वह काफी शानदार रहा।

गावस्कर ने शाहीन की भी तारीफ की और कहा, शाहीन ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। जिस तरह से उन्होंने अपनी गेंदबाजी में मिश्रण किया वह काबिल ए तारीफ था।

उन्होंने कहा, कोहली के लिए यह महत्वपूर्ण था कि वह क्रीज से आगे आकर शाहीन के खिलाफ रन बनाएं। शाहीन की गेंद जिस तरह से स्वींग कर रही थी उसके लिए विराट ने सही रणनीति अपनाई।

आईएएनएस 

Created On :   26 Oct 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story