Women's ODI WC Final Live: भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल आज, SA ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, 5 बजे से शुरू होगा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका फाइनल आज, SA ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, 5 बजे से शुरू होगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वनडे वर्ल्डकप का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अभी तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनी हैं, ऐसे में पहले बार महिला क्रिकेट को नया विश्वविजेता मिलेगा। यह महामुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 5 बजे से मैच शुरू होगा। टॉस 4.30 हुआ जिसे साउथ अफ्रीका ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मैच पर बारिश का साया मंडरा रहा है। यदि बारिश की वजह से आज मैच नहीं हो सका तो रिजर्व डे रखा गया है। मतलब कल मैच खेला जाएगा। और अगर कल भी बारिश हुई तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

ढाई दशक बाद मिलेगा नया चैंपियन

विमेंस वनडे वर्ल्डकप में साल 2000 के बाद नई टीम चैंपियन बनेगी। उस समय न्यूजीलैंड ने महिला वनडे वर्ल्डकप की ट्रॉफी उठाई थी। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही वर्ल्डकप चैंपियन बनती रही हैं। 7 बार ऑस्ट्रेलिया और 4 बार इंग्लैंड विश्वकप विजेता बनी हैं।

साउथ अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंची

इंडिया विमेंस टीम ने जहां तीसरी बार वनडे वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेलेगी। दोनों को किसी भी फॉर्मेट में अपने पहले ICC टाइटल का इंतजार है। दोनों टीमें कभी टी-20 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत सकीं हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत - हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, अमनजोत कौर, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

साउथ अफ्रीका - लौरा वोल्वार्ट (कप्तान), ताजमिन ब्रिट्ज, सुने लुस, मारीजान कैप, अनेरी डेरेकसन, अनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), क्लो ट्रायॉन, नदिन डी क्लार्क, अयाबोंगा खाका, नॉन्कुलुलेको मलाबा।

Live Updates

Created On :   2 Nov 2025 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story