क्रिकेट: दस ओवर के फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने से चुका बल्लेबाज, महज 43 गेंदों में 448 के स्ट्राइक रेट से खेल डाली नायाब पारी
- हमजा सलीम डार ने खेली 193 रनों की आतिशी पारी
- यूरोपीय टी-10 लीग में हमजा सलीम डार का तूफान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया भर में फिलहाल लीग क्रिकेट खेला जा रहा है। जहां हर दिन कई रिकॉर्ड्स बनते हैं और कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते हैं। लेकिन यूरोपीय क्रिकेट के टी-10 लीग के एक मुकाबले में कुछ देखने को मिला जिसे सुनकर शायद ही किसी क्रिकेट फैन को विश्वास हो। दरअसल, महज दस ओवर के इस मैच में एक बल्लेबाज अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गया। इस बल्लेबाज का नाम हमजा सलीम डार है, जिन्होंने महज 43 गेंदों में 22 छक्के और 14 चौकों की मदद से 193 रनों की नाबाद पारी खेली। यह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।
हमजा सलीम डार ने खेली रिकॉर्ड पारी
क्रिकेट इतिहास का यह यादगार मुकाबला कैटलुन्या जगुआर और सोहल हॉस्पिटलेट के बीच खेला गया। जहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैटलुन्या जगुआर की ओर से ओपनिंग बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने क्रिकेट इतिहास की सबसे नायाब पारी खेलकर पूरी दुनिया को चौंका दिया। अपनी इस पूरी पारी के दौरान हमजा ने 448.83 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। साथ ही उन्होंने एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया। हमजा ने अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी में खेली 43 गेंदों में से 36 गेंदों पर बाउंड्रीज लगाई। इस दौरान केवल सात गेंदें ही रही जिन पर हमजा बड़ा शॉर्ट नहीं लगा सके।
ओपनिंग बल्लेबाजों ने ही खेली पूरी पारी
इसके अलावा अगर इस मुकाबले में बात करें तो कैटलुन्या जगुआर की टीम ने इस मुकाबले में बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवरों में 257 रनों का विशालकाय टोटल हासिल किया। हमजा के अलावा उनके ओपनिंग पार्टरन यासिर अली ने भी 19 गेंदों में 58 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोहल हॉस्पिटलेट की टीम निर्धारित 10 ओवरों में आठ विकेट गवांकर केवल 104 रन ही बना सकी। इस दौरान बल्लेबाजी में कमाल दिखाने वाले हमजा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने कैटलुन्या जगुआर को एकतरफा जीत दिलाई।
Created On :   8 Dec 2023 2:26 PM IST