बेटी के प्रेम विवाह से नाराज सास ने दामाद को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाया, हालत नाजुक
डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के पटेढ़ी बेलसर ओपी क्षेत्र में एक सास पर अपने ही दामाद पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने का आरोप लगा है। इस घटना में दामाद बुरी तरह झुलस गया है। बताया जाता है कि बेलसर ओपी क्षेत्र के करनेजी गांव निवासी रामचंद्र राम की पुत्री नेहा ने मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार से करीब एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। नेहा की मां इससे नाराज थी।
वैसे पति-पत्नी दोनों का जीवन ठीक से गुजर रहा था, लेकिन विकास की सास बेटी गोरी और दामाद काला होने पर दामाद से खफा रहती थी। इसी बीच नेहा गर्भवती हो गई और अपने मायके आ गई। इसके बाद उसकी मां उसे ससुराल नहीं जाने दे रही थी।
विकास का कहना है कि पत्नी को लाने एक बार अपने परिजनों के साथ गया तब गाली गलौज कर लौटा दिया गया था। उन्होंने कहा कि पत्नी के बुलाने के बाद वह फिर सोमवार की देर शाम ससुराल गया। बताया जाता है कि इसी दौरान उसकी सास से किसी बात को लेकर बहस हुई और उसने किरासन तेल और पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
विकास के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। जिसके बाद घटना की जानकारी उसके परिजनों को स्थानीय लोगों द्वारा दी गई। घायल युवक के परिजन भागे भागे उसके ससुराल पहुंचे और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया।
युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया गया है। पटेढ़ी बेलसर ओपी के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि घटना का लिखित आवेदन अब तक थाने में नहीं दिया गया है। घटना की जानकारी हुई है और पता लगाया जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2023 1:37 PM IST