दरगाह पर चाकू से हमले में 1 मौलवी की मौत, 2 घायल
By - Bhaskar Hindi |7 April 2022 6:11 AM IST
गिरफ्तार दरगाह पर चाकू से हमले में 1 मौलवी की मौत, 2 घायल
डिजिटल डेस्क, तेहरान। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स के एक बयान के अनुसार, मशहद में ईरान के पवित्र दरगाह इमाम रजा में चाकू से किए गए हमले में एक ईरानी मौलवी की मौत हो गई है, और दो अन्य घायल हो गए हैं। बयान में कहा गया है कि हमलावर को मंगलवार को हुई घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घायल मौलवियों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। मशहद के गवर्नर मोहसेन डावरी ने कहा कि हमलावर ने तकफीरी मान्यताओं और विचारों के प्रभाव में हमले को अंजाम दिया था।
आईएएनएस
Created On :   6 April 2022 2:01 PM IST
Next Story