दिल्ली पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

10 including two women arrested for attacking Delhi policemen
दिल्ली पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार
आरोपी दिल्ली पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में दो महिलाओं समेत 10 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी के सीमापुरी इलाके में पुलिसकर्मियों पर हमला करने और उनके वाहनों पर पथराव करने के आरोप में दो महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोइदुल, रुकसाना, महमूदा, फिरोज, अजय, इकबाल, हसीबुल, दाराजुल, मोहम्मद मिया और रूहुल अमीन के रूप में हुई है।

अतिरिक्त डीसीपी-2 निशांत गुप्ता ने घटना की जानकारी देते हुए आईएएनएस को बताया कि उन्हें 1 अक्टूबर को पूर्वोत्तर दिल्ली इलाके में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा, जब पुलिसकर्मी स्थिति का आंकलन करने और ई44 झुग्गी के ठिकाने पर छापेमारी करने गए तो कई लोगों ने हमारे वाहनों पर पथराव करना शुरू कर दिया। सीमापुरी थाने में पिछले दो दिनों में सभी 10 आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 307, 147, 148, 149, 427, 186, 353, और 332 और 3 पी डीपीपी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने कहा, जांच अभी भी जारी है और चश्मदीदों की पहचान के अनुसार और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

आईएएनएस

Created On :   5 Oct 2021 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story