बैंगलोर में हुई बस दुघर्टना से 25 लोग घायल

25 injured in bus accident in Bangalore
बैंगलोर में हुई बस दुघर्टना से 25 लोग घायल
सड़क दुर्घटना बैंगलोर में हुई बस दुघर्टना से 25 लोग घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरू में एक सड़क दुर्घटना में कुल 25 लोग घायल हुए हैं। बस चालक ने अपना बैलेंस खो दिया और बस एक मेट्रो पीलर से टकरा गई। ये घटना बैगलोर- मैसुरू हाईवे की है। पुलिस ने बताया है कि इस बस में कुल मिलाकर 45 लोग बैठे थे, जिसमें से 25 लोग घायल हुए है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस मेदिकेरी से बेंगलुरू आ रही थी। इस घटना को लेकर कहा जा रहा है कि अगर बस उस मेट्रो के खंभे से ना टकराती तो हो सकता है कि घटना बहुत बड़ी हो सकती थी। फिलहाल तो पुलिस केस की जांच कर रही है और इस घटना को लेकर दूसरी बातों का भी पता लगा रही है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 May 2022 12:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story