मप्र में पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार 3 आरोपी जेल भेजे गए

3 accused arrested with pangolin in MP sent to jail
मप्र में पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार 3 आरोपी जेल भेजे गए
Arrested मप्र में पैंगोलिन के साथ गिरफ्तार 3 आरोपी जेल भेजे गए

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में एक पेंगोलिन के साथ पकड़े गए तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। यह आरोपी सिवनी निवासी है और आशंका है कि इस दुर्भल वन्य प्राणी को कहीं बेच सकते थे। बताया गया है कि स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की जबलपुर एवं उत्तर सिवनी वन मण्डल द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर एक पेंगोलिन को अपने कब्जे में लेने में की सफलता मिली है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) आलोक कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मोटर साइकिल सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे में जीवित अवस्था में अत्यन्त दुर्लभ वन्य प्राणी पेंगोलिन पाया गया।

तीनों आरोपी सिवनी जिले के रहवासी हैं। वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं में वन अपराध दर्ज कर न्यायालय लखनादौन में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल और मोबाईल भी जब्त किए हैं।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने आम लोगों से अपील की है कि इस तरह के आपराधिक कृत्य की सूचना मिलने पर निकटतम वनाधिकारी अथवा पुलिस को जानकारी देकर वन्य पेंगोलिन की क्षति रोकने में सहयोग करें।

आईएएनएस

Created On :   7 Sept 2021 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story