पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अंगों के साथ 3 गिरफ्तार

3 arrested with parts of tiger and pangolin in Pench Tiger Reserve
पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अंगों के साथ 3 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ और पेंगोलिन के अंगों के साथ 3 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में पेंच टाइगर रिजर्व में वन विभाग के अमले ने तीन लोगों को पकड़ा है, जिनके पास से बाघ और पेंगोलिन के अंग बरामद हुए हैं। बताया गया है कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत परिक्षेत्र खवासा से तीन आरोपियों को वन्य-प्राणी बाघ एवं पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से एक मोटर-साइकिल भी बरामद की गई है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक जे.एस. चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो सिवनी जिले और एक बालाघाट जिले के निवासी हैं। वन विभाग को मंगलवार को यह सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी मोटर-साइकिल से वन्य-प्राणी अवयवों को लेकर नागपुर जाने की फिराक में हैं। इस सूचना के आधार पर वन विभाग ने तीनों आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों की गहन पूछताछ के बाद वन्य-प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई। इसका वजन पांच किलोग्राम से पाया गया। साथ ही पेंगोलिन सीपी (स्केल) जिनका वजन लगभग ढाई किलोग्राम है जब्त किया गया है।

सिवनी के न्यायालय ने तीनों आरोपियों को सात मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में सौंपने के आदेश दिए। गिरफ्तार आरोपियों में निरपत (बालाघाट), अनिल वरकड़े और तिलक चन्द्र (सिवनी) के निवासी हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 May 2022 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story