पाकिस्तान के लाहौर में तीन वाहनों की टक्कर में 3 की मौत, 14 घायल

3 killed, 14 injured in three-vehicle collision in Pakistans Lahore
पाकिस्तान के लाहौर में तीन वाहनों की टक्कर में 3 की मौत, 14 घायल
दुर्घटना पाकिस्तान के लाहौर में तीन वाहनों की टक्कर में 3 की मौत, 14 घायल

डिजिटल डेस्क, लाहौर। पाकिस्तान के पूर्वी लाहौर में तीन कारों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। पुलिस और स्थानीय मीडिया ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि पंजाब की प्रांतीय राजधानी लाहौर के बाबू साबू टोल प्लाजा इलाके के पास यह दुर्घटना हुई।

पुलिस ने बताया कि सुबह घने कोहरे के कारण ²श्यता कम होने के कारण यह दुर्घटना हुई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि घायल गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं और उनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आईएएनएस

Created On :   22 Dec 2021 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story