कराची में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
By - Bhaskar Hindi |30 Nov 2021 8:57 AM IST
9 घायल कराची में सड़क दुर्घटना में 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिणी बंदरगाह शहर कराची में सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। मीडिया के अनुसार शहर के लांधी इलाके में एक निजी कंपनी का स्टाफ ले जा रही वैन विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से टकरा गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि घायलों में दोनों वाहनों के यात्री शामिल हैं, जबकि तीनों मृत यात्री वैन में सवार थे।
आईएएनएस
Created On :   29 Nov 2021 3:30 PM IST
Next Story