बिहार में ऑटो, बोलेरो की टक्कर में 3 की मौत
डिजिटल डेस्क, आरा। बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ऑटो और बोलेरो की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी लोग अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इस दुर्घटना में पांच से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धुसियां कला के रहने वाले कई लोग जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बभनियांवा गांव में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के बाद एक ऑटो पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान आरा- मोहनिया हाईवे-30 पर इसाढ़ी बाजार -विमवां मठिया के बीच कीतापुर गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक बोलेरो ने ऑटो को जोरदार ठोकर मार दी। जगदीशपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हेा गई है जबकि पांच से अधिक लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को स्थानीय एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान हीरा लाल भगत, ललन भगत और पुरूषोतम भगत के रूप में की गई है। सभी मृतक रिश्तेदार बताए जा रहे हैे। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
आईएएएनएस
Created On :   7 Dec 2021 1:00 PM IST