एटीएम में ब्लास्ट कर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार  - 6.62 लाख की नकदी और स्कार्पियो बरामद

4 accused of robbery arrested in ATM - cash and Scorpio worth 6.62 lakh recovered
एटीएम में ब्लास्ट कर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार  - 6.62 लाख की नकदी और स्कार्पियो बरामद
एटीएम में ब्लास्ट कर लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार  - 6.62 लाख की नकदी और स्कार्पियो बरामद

डिजिटल डेस्क सतना। सभापुर थाना अंतर्गत बिरसिंहपुर कस्बे में एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर 9 लाख 60 हजार रुपए की लूट के चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 6 लाख 62 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियो और कैश ट्रे बरामद की गई है। आईजी  उमेश जोगा ने बताया कि आरोपियों को 3 दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।  
आरोपियों में 2 सगे भाई 
आईजी ने बताया कि रविवार को मुखबिर की खबर पर कोलगवां थाना अंतर्गत
सौनोरा मोड़ बाइपास से गिरफ्तार किया गया। वारदात के 16 दिन बाद पकड़ में आए आरोपियों में मास्टर माइंड मनीष कुशवाहा (40)और उसका बड़ा भाई
राकेश कुशवाहा उर्फ संतोष (42) निवासी चिरहुला कालोनी-रीवा (हाल मुकाम सिरमौर), राकेश का किराएदार बबलू साहू पिता हरि प्रसाद (26) निवासी भटिगवां-अनूपपुर (हाल मुकाम सिरमौर-रीवा) और पुष्पेन्द्र कुशवाहा उर्फ रिंकू पिता नाथू लाल (27) निवासी कोलान बस्ती उतैली (सतना) शामिल हैं। इन सभी आरोपियों को आरोपियों को आईपीसी की दफा 457,380, 461 और 427, विस्फोटक अधिनियम 3/4 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम 3/5 के तहत अदालत में पेश कर रिमांड ली गई है।
 

Created On :   15 Feb 2021 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story