कर्नाटक में राजमार्ग पर सड़क हादसे में 4 की मौत, 10 लोग जख्मी

4 killed, 10 injured in road accident on highway in Karnataka
कर्नाटक में राजमार्ग पर सड़क हादसे में 4 की मौत, 10 लोग जख्मी
दुर्घटना कर्नाटक में राजमार्ग पर सड़क हादसे में 4 की मौत, 10 लोग जख्मी

डिजिटल डेस्क, बेंगलुरू। चित्रदुर्ग जिले के अलूर क्रॉस के पास सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-4 पर एक के बाद एक हुए कई सड़क हादसों में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इन हादसों में 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, प्याज से लदा ट्रक बेंगलुरू जा रहा था। ट्रक का एक टायर फटने से पलट गया। इसी के पीछे से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर से बचने की कोशिश में दो अन्य ट्रक भी पलट गए।

इसके चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। मृतकों की पहचान गडग जिले के हनुमप्पा कलाकप्पा हुनगुंडी (30), गुरप्पा हुगर (26), रमेश (28), प्रशांत हट्टी (36) के रूप में हुई है। घायलों को हिरियूर पब्लिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक जी. राधिका, उपाधीक्षक रोशर जमीर, अंचल निरीक्षक शिवकुमार ने घटना की जगह का दौरा कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे जाम को खत्म करने का निर्देश दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

आईएएनएस

Created On :   13 Dec 2021 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story