सरोजनी नगर में आग से 4 दुकानें और 20 स्टॉल जल कर खाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के सरोजिनी नगर इलाके में बाबू मार्केट में मंगलवार को आग लग गई जिसमें कपड़े की चार दुकानें और 20 अस्थायी स्टॉल जलकर खाक हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि बाबू मार्केट में दुकान नंबर-1 में आग लगने की सूचना देर रात 2.21 बजे मिली।
गर्ग ने कहा, कुल पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग कपड़ों की चार दुकानों और 15 से 20 अस्थायी दुकानों में लगी थी। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   25 April 2023 1:30 PM IST