मप्र में पकड़ी गई साढ़े 42 हजार लीटर अवैध शराब

42 and a half thousand liters of illegal liquor caught in MP
मप्र में पकड़ी गई साढ़े 42 हजार लीटर अवैध शराब
ताबड़तोड़ कार्रवाई मप्र में पकड़ी गई साढ़े 42 हजार लीटर अवैध शराब

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत बीते चार दिनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। इसमें साढ़े 42 हजार लीटर से ज्यादा की अवैध शराब जब्त की गई। राज्य को नशामुक्त बनाने के लिये निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में बीते चार दिनों में 42 हजार 660 लीटर अवैध शराब जब्त की गई है। इस अवधि में एनडीपीएस एक्ट में 360 प्रकरण दर्ज करते हुए 382 लोगों को आरोपी बनाया गया है। भोपाल में एक हुक्का-बार लाउंज पर कार्यवाही की गई।

प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध एक साथ अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। आठ अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक अवैध शराब के पांच हजार 764 प्रकरण दर्ज कर पांच हजार 790 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले एक हजार 178 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। प्रदेश में इस अवधि में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 606 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किये गये हैं। धूम्रपान निषेध कानून में 606 प्रकरण दर्ज कर एक हजार 213 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है।

रीवा पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों से 25 क्विंटल महुआ लहान जब्त किया है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही करते हुए कफ सिरप की सात हजार शीशियां भी पकड़ी हैं। जिले में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 500 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story