चीन में नकली दवा बनाने और बेचने के मामले में 52 लोग गिरफ्तार

52 people arrested for manufacturing and selling counterfeit medicines in China
चीन में नकली दवा बनाने और बेचने के मामले में 52 लोग गिरफ्तार
भंड़ाफोड़ चीन में नकली दवा बनाने और बेचने के मामले में 52 लोग गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बीजिंग। चीन में पुलिस ने जनवरी माह में देश भर में नकली दवा बनाने वालों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए इस मामले में 52 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर नकली दवा बनाने और बेचने का आरोप है। चीन के जनसुरक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी कि इस अभियान के दौरान ऐसे 52 ठिकानों का भंड़ाफोड़ किया गया जहां इस तरह की नकली सामग्री को रखा जाता था।

इन ठिकानों से बरामद नकली दवा की कीमत 27 करोड़ युआन आंकी गई है। चीनी पुलिस ऐसे कामों में लगे लोगों के खिलाफ वर्ष 2019 से अभियान चला रही है और अभी तक ऐसे 12 हजार से अधिक मामलों का निपटारा कर कुल 17 हजार लोगों को दबोचा गया है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ छापामार कार्रवाई जारी रहेगी।

आईएएनएस

Created On :   25 Feb 2022 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story