पाक के पंजाब प्रांत में की गई खुफिया कार्रवाई में 6 आतंकी गिरफ्तार

6 terrorists arrested in intelligence operation in Pakistans Punjab province
पाक के पंजाब प्रांत में की गई खुफिया कार्रवाई में 6 आतंकी गिरफ्तार
सीटीडी पाक के पंजाब प्रांत में की गई खुफिया कार्रवाई में 6 आतंकी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत में अलग-अलग खुफिया अभियानों में छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग (सीटीडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पंजाब में सीटीडी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर प्रांत के कई शहरों में शुरू किए गए अभियान के दौरान आतंकवादियों को पकड़ा गया है।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि आतंकवादी प्रांत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, पुलिस बल की समय पर कार्रवाई ने प्रांत को संभावित हमलों से बचाया है। पुलिस कर्मियों ने आतंकवादियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक, अत्याधुनिक हथियार, हथगोले और अन्य संवेदनशील सामग्री भी बरामद की है।

आईएएनएस

Created On :   29 Nov 2021 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story