सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत

7 women died in Karnataka road accident
सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत
कर्नाटक सड़क दुर्घटना में 7 महिलाओं की मौत

डिजिटल डेस्क, बीदर। कर्नाटक के बीदर जिले में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम सात महिलाओं की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। हादसा बेमलखेड़ा गांव में उस समय हुआ जब पीड़ितों को ले जा रहा एक ऑटो ट्रक से टकरा गया। मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मिणी बाई (60) के रूप में हुई है।

हादसे में छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि दो वाहनों के चालकों सहित 11 घायल लोगों में से चार की हालत गंभीर है।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   5 Nov 2022 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story