जम्मू-कश्मीर का एक शख्स दक्षिणी दिल्ली में मृत पाया गया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में जम्मू-कश्मीर का रहने वाला 36 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। एक अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। अधिकारी के अनुसार, सूचना मिली थी कि पीड़ित (राहुल ठाकुर) ग्रेटर कैलाश पार्ट-1 में एस-176 के ग्राउंड फ्लोर पर एम-ब्लॉक मार्केट के पास बेहोशी की हालत में पड़ा है।
फोन करने वाला घर का मालिक था और मृतक उसका किराएदार था। मालिक ने पुलिस को बताया कि मृतक पिछले एक महीने से अपनी मां के साथ इसी पते पर रह रहा था। अधिकारी ने कहा, पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक दिल्ली हाट आर्ट गैलरी में काम करता था।
राहुल की मां 3-4 दिन पहले ही अपने मायके गई थी। पुलिस ने मौके से तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिससे लूट की संभावना नहीं है। हालांकि, वे मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं।
आईएएनएस
Created On :   20 Dec 2021 4:30 PM IST